Trending Topics

Safe Sex के बारे में अब हमको बताएंगे इमोजी

Promotion of Safe Sex by Emoji

आजकल देश में युथ के एडवांस होने के साथ ही कई ऐसी चीजे है जिनपर खुले तौर पर बातें होने लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब फेमस कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स के द्वारा भी एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाया गया. सुनने में यह भी आया है कि इस अभियान के अंतर्गत 1 दिसंबर को आने वाले विश्व एड्स दिवस पर इमोजी के द्वारा सेफ सेक्स का प्रचार किए जाने की बातें भी सामने आई. 

इसको देखते हुए ड्यूरेक्स के ग्लोबल डायरेक्टर का कहना है कि आजकल सभी को इमोजी काफी पसंद आ रहे है और इसको ध्यान में रखते हुए ही एक आधिकारिक सेफ सेक्स इमोजी के बारे में सोचा गया है जोकि लोगो को सेफ सेक्स के लिए प्रेरित करेगा. ड्यूरेक्स को इससे यह उम्मीद हैं कि युवको में सेफ सेक्स को लेकर ना केवल रूचि बढ़ेगी बल्कि साथ ही यौन क्रिया से सम्बंधित बीमारियों को रोक जा सकेगा.

You may be also interested

Recent Stories

1