यूजर ने Face-Swap से US के राष्ट्रपतियों को कुछ ऐसा बना दिया, देखिये आप भी
फोटोशॉप एक ऐसी चीज़ है जिससे हम कुछ भी कर सकते हैं. किसी को भी कुछ भी बना सकते हैं. आप भी इसका इस्तेमाल तो करते ही होंगे और अपनी फोटो में चार चाँद लगाते होंगे. वैसे ही Face swap एक ऐसी तकनीक है, जिससे एक व्यक्ति की फ़ोटो में हम किसी की भी फोटो जोड़ सकते हैं जिससे तीसरा ही चेहरा ही उभर कर आता है.
जैसे इन फोटोज को ही देख लीजिये जो हमने Boredpanda से ली है. इन फोटोज में आप देख सकते हैं एक बंदे से अपने शातिर दिमाग चला कर अमेरिका के अभी तक के सभी राष्ट्रपतियों की चेहरे को किसी महिला के चेहरे से स्वैप किया है जिससे नतीजा क्या निकला है ये आप देख ही सकते हैं.
इस कारनामे को उसने FaceApp, की मदद से किया है जो केवल iPhone में ही उपलब्ध होता है. फेस स्वैप करने का तरीका बहुत ही अच्छा है और उससे भी मज़ेदार है जो नतीजे सामने आये हैं.
तो चलिए आपको भी दिखा देते हैं ये फोटोज जो आपको भी हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगी.