दुनिया की ऐसी साइकिल जो गैस से चलेगी
दुनिया में कई ऐसी चीज़े है जिनके नाम जानकर और कारनामे जानकर हम हैरान रह जाते है। ऐसे में इन दिनों एक साइकिल की काफी चर्चाएं हो रहीं है। जी दरअसल में हम बात कर रहें है दुनिया की पहली ऐसी साइकिल की जो गैस से चलती है। जी हाँ इस साइकिल का आविष्कार फ्रेंच की एक स्टार्ट-अप कंपनी 'प्राग्मा इंडस्ट्रीज' ने किया है इसे 'हाइड्रोजन पावर्ड इलेक्ट्रिक' से निर्मित किया गया है।
इस साइकिल का नाम 'अल्फा बाइक' बताया जा रहा है। आपको बता दें की ये साइकिल 2 लीटर हाइड्रोजन में 62 मील यानी तकरीबन 100 किलोमीटर तक की रेस लगा सकती है और ये ई-बाइक की तुलना में यह बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है।
देखने में भी ये बहुत ही आकर्षक है और इसे आप इलेक्ट्रिक बाइक रेंज जैसा ही समझ सकते है। इस साइकिल की कीमत छह लाख रुपए बताई गई है और यह साइकिल केवल वहीँ लोग खरीद सकते है जिनके पास बहुत पैसा हो या जिनकी आमदनी बहुत अच्छी हो। कोशिह की जा रहीं है की इसकी कीमत पांच हज़ार यूरो तक घटा दी जाए।
आपको बता दें की इस साइकिल को बनाने वाली कम्पनी री-फ्यूलिंग स्टेशंस की भी सेल करती है जिससे आप चाहे तो हाइड्रोजन गैस बना सकते है।
आखिर क्यों इस लड़की ने अपने चेहरे पर लगाया पीरियडस का खून
Human Doll दिखने के लिए इस लड़के ने निकलवाई अपनी पसलियां
Man Of Match के अवार्ड्स में इन्हे मिली ये अजीबोगरीब चीज़े