आखिर क्यों पीले रंग की ही होती है JCB

आप सभी ने आज तक कई बार JCB देखी होगी, जिसे लेकर कई तरह के मीम्स भी बन चुके हैं। वैसे JCB पीले रंग की होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर JCB पीले रंग की ही क्यों होती है? अगर सोचा है और आप इसका जवाब नहीं जानते तो हम आपको देते हैं इसका जवाब।