खेलना सबके बस की बात नहीं, तस्वीरें साबित करती हैं
खेल कोई भी हो मेडल जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। एक मेडल जीतना जीवन दांव पर लगाने से कम नहीं है। मेडल जीतने के लिए हमे लाखों पापड़ बेलने पड़ते हैं और उन पापड़ों को बेलने में भी बहुत वक्त लगता है। इंसान अपने दिल और जान से मेहनत करके लाखों पापड़ बेलकर किसी मेडल को पाने में कामयाब होता है। वैसे खेल लोगों और देशों को जोड़ता है, लेकिन सावधानी न बरती जाये तो बदन भी तोड़ता है। खेल वो होता है जो भावना का सम्मान करते हुए हम सभी को जीवन के कई पाठ सीख सकता हैं। अगर किसी एक गेम में परफे़क्ट बनना है तो इसके लिए खिलाड़ी अपना ख़ूब पसीना बहाते हैं, लेकिन कई बार जाने-अंजाने में, पूरी तैयारी के बावजूद भी अगर खेलते वक़्त चोट लग जाये, तो कुछ नहीं कर सकते हैं। वैसे पेशेवर खिलाड़ियों की ट्रेंनिंग कई बार बहुत सख़्त होती है। हम सभी यह जानते हैं कि एथलीट्स खेलों के लिए एक आम इंसान से कई गुना ज़्यादा मेहनत करते हैं। ऐसे में गेम को जीतने के जुनून के चलते खिलाड़ियों को चोट भी लग जाती है, जो कई बार जानलेवा भी हो सकती है। आज हम कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आये हैं जिनसे आप एथलीट्स के दर्द को समझ पाएंगे और उसे करीब से देख भी पाएंगे।