यहाँ समलैंगिकता को समझा जाता है बीमारी, सामूहिक रेप के साथ किया जाता है इलाज
समलेंगिकता आज भी दुनिया भर में एक विवादित मुद्दा है. जहाँ कई देशो में इसे क़ानूनी मान्यता दी जा चुकी है. वही कुछ देशो में इसे अब भी अपराध माना जाता है. साउथ अमेरिका के इक्वाडोर में भी इसे गुनाह माना जाता है. यहाँ के लोगो के अनुसार समलेंगिकता एक बीमारी है.
जिसके इलाज के लिए ये लोग टॉर्चर हाउस में इन लोगो का सामूहिक रेप करते है. जी हाँ, सही सुना आपने यहाँ इलाज के नाम पर ऐसी हैवानियत को अंजाम दिया जाता है.
यहाँ के समलैंगिक लोगो के साथ होने वाले इस टॉर्चर को बताने के लिए फोटोग्राफर पाओला परेड्स ने एक सीरीज जारी की है.
पाओला खुद लेस्बियन है. उनके परिवार को जब होने अपनी सच्चाई के बारे में बताया तो उनके परिवार ने इसका काफी विरोध किया था.
तब उन्होंने अपने परिवार के रिएक्शन से जुडी कुछ तस्वीरें शेयर करि थी. जिसके बाद कई लोगो ने उनसे अपना दर्द साझा किया था.