इन्दौरी तड़का : बड़े भोले के भक्त इंदौर में जमावड़ा लगाएंगे अब
Indori Tadka : हां बड़े सबसे जादा दीवाने अगर कहीं पे भोले के पाए जाते है तो वो इंदौर में ही है। यहाँ पे तुमको भोले के दीवानो का तांता लगा दिखाई देगा। सारे बड़े वाले भक्त इंदौर में ही पड़े है महाकाल के। यहाँ के छोरे तो छोडो छोरियां बी महाकाल की दीवानी है। बड़े सावन सोमवार में तो ऐसे ऐसे लोग मिलेंगे यहाँ पे तुमको की क्या बतऊ। सब के सब ऐसे ही ऐबले है कोई किसी का दीवना हो या न हो लेकिन महाकाल का बड़ा वाला दीवाना होता है। बड़े इंदौर एक ऐसी जगे है जहाँ पे सब के सब महाकाल के दीवाने है। ऐसे है की जैसे ही कभी मिलते है तो या तो राम बोलेंगे या फिर हर हर भोले। भिया क्या बताओ अब इंदौर के बारे में इंदौर में सब ऐसे ही है महाकाल के भक्त। बड़े जब उज्जैन में कुम्भ लगा था तो सबसे ज्यादा अगर कहीं के लोग गए थे तो वो इंदौर के ही थे।
इंदौरी महाकाल प्रेमी है बावा कोई बी ऐसा नी है जिसको महाकाल से लगाव ना हो। और फिर महाकाल की तो बात है ही निराली सबकी सुनते है कोई को निराश नी करते। अब सावन सोमवार में लपक के भंग गांजा चढ़ेगा लोगो को सब सुट्टेबाज रोज के रोज सुट्टे मारेंगे। बड़े सावन में तो छोरियों के मजे सब उपवास रखेंगी अच्छे पति के लिए, भले ही मिले नाना पाटेकर, पर छोरियां उपवास जरूर रखेंगी। हद होती है बावा कायोको रखो उपवास जब मिलना नाना पाटेकर ही है।
इन्दौरी तड़का : यहाँ की छोरियों को शॉपिंग में कोई नी फ़ैल कर सकता
इन्दौरी तड़का : बड़े किस किस को सम्पट पड़ गई GST
इन्दौरी तड़का : फालतू के लोग भिया तुमको यहाँ पे ही मिलेंगे