Trending Topics

इन्दौरी तड़का : भिया फिर इस मातृ दिवस पे क्या प्लानिंग है

indori tadka whats the planing about mothers day

Indori Tadka : हाँ बड़े वेलेंटाइन की प्लानिंग तो 1 महीने पेले से ही शुरू कर दी थी अब मदर्स डे की बी प्लानिंग शुरू कर दो।  बस 6 दिन रे गए है 6 दिन बाद मदर्स डे है अबी से तैयारी कर लो।  अपनी माँ को क्या देना है। बड़े यहीं तो वो दिन होता है जब अपन अपनी माँ को खुश कर सकते है ताकि वो मोबाइल को लेके हमको ताने ना सुनाए।  बड़े यहीं वो दिन है जब आप अपनी माँ के लाडले बन सकते हो माँ को क्या पसंद है वो अबी से पूछना शुरू कर देओ अच्छा रेगा।  बावा मदर्स डे को बड़े ही धूम धाम से मनाओ तब  मजा आएगा। बड़े मेरी मानो तो कोई एक भोत भेतरीन सा सरप्राइज तैयार कर लो और माँ को मदर्स दे वाले दिन सूबे सूबे देदो सोचो कित्ता मजा आएगा। सबी को हम खुश देखना चाहते है अपनी गर्ल फ्रेंड को अपने बॉय फ्रेंड को तो अपनी माँ को क्यों नी एक यहीं दिन तो है जब हम उन्हें सारे जग की खुशिया दे सकते है।

क्योंकि वैसे तो सब दिन कहीं हम बीजी रेते है तो कहीं माँ लेकिन इस दिन को तो हम सबी भन्नाट तरह से मना सकते है ना।  तो देरी कायको कर रिए हो मस्त अब तैयारी में लग जाओ और लपक के प्लानिंग कर लो अपनी माँ को 14 तारिक को साड़ी खुशियां देने की।  वो माँ वो हमारे गम में हमारे साथ रोई है और हमारे हंसने पे हमारे साथ मुस्कुराई है। उन्हें हर वक्त खुश रखने की जिम्मेवारी हमारी ही तो है भिया।

इन्दौरी तड़का : बावा अपना इंदौर सफाई में ही नी सब में नंबर वन है

इंदौरी तड़का : बड़े इत्ती सफाई कहाँ से हो गई इंदौर में, सम्पट नई पड़ रिया है

इन्दौरी तड़का : बड़े ये प्यार का तो लफड़ा ही बेकार है

 

You may be also interested

1