इन्दौरी तड़का : बड़े यहाँ पे अबी से राखी की तैयारी में जुट गई छोरियां
हाँ भिया ये छोरियां तो अभी से ही शॉपिंग में लग गई राखी की। अपन सबको पेले ही मालम है की राखी 7 अगस्त को है। और सभी को शॉपिंग बी एक दो दिन पेले शुरू करनी चिए। लेकिन अपने इंदौर की छोरियां कहाँ मैंने वाली है उनकी शॉपिंग तो एक महीने पेले से ही शुरू हो गई है। अभी से लेने लग गई है सब। और सबसे पेले तो इन छोरियों को राखी की ड्रेस होना वो इनके लिए सबसे जादा जरुरी है बाकी कुछ हो ना हो लेकिन राखी की ड्रेस जरूर होना। उसके बिना इनकी राखी कोई मनती है क्या ? बड़े यहाँ की छोरियों को तुम के दो की राखी की शॉपिंग कर लो तो ये सबसे पेले अपने लिए शॉपिंग करेंगी उसके बाद बारी आएगी राखी की। और यहाँ के छोरों की बात करों तो उनकी तो कोई मतलब ही ना है बहन ने राखी बाँधी और इनने दिए 10 या 20 रुपए और निकल लिए।
इनको तो बस राखी से मतलब बंधवाते है और निकल जाते है घूमने। भिया तुम तो जानते ही होंगे की इंदौर के छोरे घूमने में सबसे अग्गे है फिर वो दिन कोई बी हो इनको घूमने से मतलब। चलो भिया अब आने वाली राखी के इंतज़ार में है छोरियां पैसे जो मिलने वाले है और किसी किसी को तो कपडे बी मिल जाते है। बस ऐस ही मनता है यहाँ पे राखी का त्यौहार।
इन्दौरी तड़का : बड़े इंदौर में पोए और जलेबी से ज्यादा कोई फेमस ना है
इंदौरी तड़का : सोनू...सोनू....साला अब इंदौर में बी यई चल रिया है
इन्दौरी तड़का : बड़े ढिंचक पूजा अब गाना वाना नी गाएगी क्या ?