ये है VVIP पेड़, सुरक्षा में लगे हैं 4 सुरक्षाकर्मी
आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और विदिशा के बीच रायसेन जिले के सलामतपुर की पहाड़ी पर लगा है. यह देश का सबसे वीवीआईपी पेड़ है और इस पेड़ की सुरक्षा में 4 सुरक्षाकर्मी स्थाई रूप से 24*7 सुरक्षा करते है. आपको बता दें कि 21 सितंबर 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने यहां प्रस्तावित बौध्द विश्वविद्यालय के भूमि पूजन समारोह में यह वोधि वृक्ष लगाया था और इसका पत्ता भी टूटकर गिरता है तो इसकी रिपोर्ट भोपाल में उच्च स्तर तक जाती है. जी हाँ, सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है. वैसे इस पेड़ की सबसे खास बात तो यह है कि इस पेड़ का किसी वीआईपी इंसान की तरह मेडिकल चेकअप भी किया जाता है.