Trending Topics

रास्ते चलते खरीदी पेंटिंग और 3,846,153,846 रुपये का मालिक बन बैठा युवक

Man brought a sketch for rupees 30 Million dollar and it turns out to be worth 50 million dollar

दुनियाभर में कई व्यक्ति है जिन्हे पुरानी चीजें खरीदने और घर में रखने का शौक है, हालाँकि कई बार वही पुरानी चीजें उन्हें करोड़पति,लखपति बना देती है. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जी दरसल यह किस्सा एक व्यक्ति से जुड़ा है जिसने अपना नाम गोपनीय रखा है. उसने मीडिया से बात से करते हुए बताया कि उसने एक मां-बच्चे की तस्वीर को कुछ समय पहले एक सेल से खरीदा था, हालाँकि उसे इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि इस पेंटिंग पर किया गया स्केच जमाने पुराना है. इसी के चलते काफी दुर्लभ थी. 

Recent Stories

1