1 करोड़ 56 लाख रुपए खर्च कर खंडहर गुफा को बनाया आलीशान घर, तस्वीरें Viral
आपने दुनिया भर के कई आलीशान घर देखे होंगे. लेकिन आज जो घर हम आपको दिखाएंगे. ऐसा कुछ आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाने जा रहे है. जिसने 700 साल पुरानी गुफा को अपने घर में तब्दील कर लिया है. इंग्लैंड के वॉरसेस्टरशायर में एंजेलो मास्ट्रोपिएट्रो ने इस गुफा को आलीशान घर में तब्दील किया है. ऐसा करने के लिए उन्होंने इस गुफा पर करीब 1 करोड़ 56 लाख रूपए खर्चा किये है.
दरअसल 1962 के बाद से बुरी हालत में थी. ऐसे में साल 2015 में एंजेलो ने इस गुफा को ना सिर्फ रहने लायक बनाया, बल्कि उन्होंने इस खंडहर को किसी आलीशान घर जैसा लुक दिया है.
अंदर से देखने पर आपको यकीन ही नहीं होगा की यह एक खंडहर गुफा है. इस गुफा में शानदार बेडरूम, एक बेहतरीन किचन के अलावा म्यूजिक सिस्टम, वाईफाई, डाइनिंग टेबल, कॉफी बनाने की मशीन जैसी कई चीज़ें मौजूद है.
700 स्क्वेयर फीट में फैली इस गुफा की कई तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
इस गुफा में आपको शॉवर के अलावा ड्रेसिंग रूम जैसी सुविधाएं मिलेंगी.