Trending Topics

आखिर क्यों भोले बाबा को नहीं चढ़ती हल्दी?

Never offer HALDI TO Lord Shiva this month of SAWAN

आज सावन का आखिरी सोमवार है. ऐसे में आप जानते ही होंगे कि सावन के महीने में शंकर भगवान का पूजन होता है। वैसे सोमवार का दिन भगवान शंकर का होता है और उनकी पूजा और व्रत रखने का दिन होता है। वैसे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है और उनकी खुश करने के लिए दूसरे किसी देवी-देवता की तरह अच्छे पकवान और सुंदर आभूषण अर्पित करने की कोई जरुरत नहीं होती है। बल्कि शिव जी तो पानी से अभिषेक करने पर ही मान जाते हैं. हम सभी जानते हैं हर शुभ कार्य और पूजा में हल्दी का प्रयोग किया जाता है लेकिन शिवजी की पूजा में हल्दी का प्रयोग वर्जित माना जाता है।


 

Recent Stories

1