Trending Topics

डोमिनोज से किया पिज़्ज़ा आर्डर और निकला कुछ ऐसा कि..

Order-pizza-from-Dominos-and-find-dollar-there

आजकल आप घर पर बैठकर कुछ भी आर्डर कर सकते है। फिर चाहे वो पिज़्ज़ा हो या ड्रेस्सेस। एवरीथिंग इज ऑनलाइन। ऐसे ही एक महिला ने अपने खाने के लिए अपने घर से ऑनलाइन पिज़्ज़ा आर्डर किया, साथ ही कुछ चिकन विंग्स भी मंगवाए। आर्डर आने के बाद जैसे ही उस महिला ने आर्डर खोला उसके बाद जो उसने देखा उसे देखकर तो उसके होश ही उड़ गए, क्योंकि उस आर्डर में पिज़्ज़ा तो था पर चिकन विंग्स नहीं थे बल्कि उसकी जगह डॉलर निकले।

इस महिला के आर्डर करने पर पिज़्ज़ा तो आ गया, लेकिन चिकन विंग्स की जगह पांच हज़ार डॉलर आ गए। उस महिला ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए इन पांच हज़ार डॉलर को वापस देने का निर्णय किया। और वापस उस स्टोर पर फोन किया और कहा की मेरे आर्डर पर आपने जो चिकन विंग्स आपने मुझे दिए थे उसकी जगह आपके 5 डॉलर आ गए है आप आइए और उसे ले जाइए।

अब महिला की ईमानदारी देखते हुए डोमिनोज ने अपनी इंसानियत दिखाई और उसे पुरे साल पिज़्ज़ा फ्री में देने का निर्णय लिया। सिर्फ इतना ही नहीं जिस कंपनी में वो काम करती है, उसके बॉस ने उसे वीक ऑफ वाले दिन भी सैलेरी देने का फैसला किया।

You may be also interested

Recent Stories

1