ये मशरूम प्लास्टिक खाता है
आज तक आप सभी ने कई प्रकार के मशरूम के बारे में सूना ya पढ़ा होगा. अब आज हम आपको एक ऐसे मशरूम के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्लास्टिक खाता है. आप जानते ही होंगे साल 1950 के बाद से अब तक धरती पर इंसानों ने 9 बिलियन टन यानी 816 करोड़ किलोग्राम प्लास्टिक बनाया है. ऐसे में केवल 9 फीसदी ही रिसाइकिल किए गए. वहीं 12 फीसदी जलकर राख हो गए. अब बाकी के बचे हुए 79 फीसदी प्लास्टिक न तो जले न ही रिसाइकिल हो सके. यह प्रकृति के लिए एक बड़ा खतरा है. अब इस बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मशरूम खोजा है जो प्लास्टिक खाता है.