दूध देता है यह बकरा, जानिए पूरी कहानी
इन दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक बकरा काफी चर्चाओं में छाया हुआ है. आप सभी को बता दें कि जो बकरा चर्चाओं में बना हुआ है वह दूध के कारण सुर्ख़ियों का हिस्सा बना हुआ है. जी दरअसल यह बकरा बकरी की तरह रोज दूध दे रहा है. वहीं इस बात को सुनकर लोगों के होश उड़ रहे है. हर कोई इस बात को जानने के बाद हैरान है. हाल ही में इस बारे में पशु चिकित्स ने बात की और उन्होंने कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि हॉर्मोंस के कारण बकरे में बकरी के लक्षण आ गए है.
उन्होंने कहा इसी वजह से वह दूध दे रहा है. वैसे सूत्रों के अनुसार कहा गया है कि यह मामला राजस्थान के धौलपूर में स्थित गुर्जा गांव से सामने आया है. वहीं इस बारे में बकरे के मालिक राजवीर ने भी बात की. उन्होंने कहा कि इस बकरे को करीब 16 महीने पहले गांव के पास के ही मनिया कस्बे में लगने वाले पशु बाजार से खरीदा गया था. इसकी कीमत ढाई हजार थी.
वहीं राजवीर ने यह भी कहा कि हार्मोन की गड़बड़ी के कारण बकरा सुबह और शाम कुल मिलाकर 1 लीटर तक दूध हर दिन देता है. इसके अलावा राजवीर ने यह भी बताया कि जब वो बकरे को खरीद कर लाए थे तब उसकी उम्र महज 2 महीने थी. वहीं दूध देने की अवधि उन्होंने बीते 6 महीने की बताई है. उन्होंने कहा सबसे पहले बकरे में बकरी के अंग आए और फिर उसके बाद वह दूध भी देने लगा. आप सभी को हम यह भी बता दें कि जब से ये बकरा दूध दे रहा है तब से राजवीर का परिवार उसका इस्तेमाल कर रहा है.
आँख में दर्द-जलत से परेशान था युवक, डॉक्टर ने बताई सच्चाई तो उड़ गए होश
इस गाँव में हैं गिनती के 25 लोग
यहाँ खुले में पड़ा हुआ है करोड़ों का खजाना