अजूबे बहुत देखे होंगे आपने लेकिन यकीन कीजिए ऐसा नहीं
दुनिया में वैसे तो कई सारे अजूबे है जिन्हे देखकर हमारी आंखे खुली की खुली रह जाती है. लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसी चीजे सामने आती है जोकि काफी अलग होती है. जैसे आज हम बात कर रहे है पुलों की. जी हाँ, वैसे तो दुनिया में हजारों पुल है लेकिन इनमे से कुछ पुल ऐसे है जोकि काफी अलग है और खास है. इनकी पुल मे एक पुल नॉर्वे में मौजूद है जिसका नाम स्टोर्सीसन्डेट पुल है.
इस पुल को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. यहाँ तक कि इस पुल पर लोगों को गुजरने से बहुत ही डर लगता है. यह पुल देखने में बेहद ही खतरनाक लगता है और इसे देखकर लगता है कि यह हवा में खत्म हो रहा है, लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है.
हालांकि, यह पुल अचानक से इतना अधिक मुडा हुआ है कि जरा सी गलती से गाडियां खाई में गिर सकती हैं. इसलिए ड्राइवर को यहाँ बेहद ही सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है. यह पुल कई छोटे आइलैंड को आपस में जोडता है. इस ब्रिज को नॉर्वियन कंस्ट्रक्शन ऑफ द सेंचुरी भी कहा जाता है.