जापान के लोग ही कर सकते है ऐसे अजीबोगरीब आविष्कार
जापान के लोगों की बात की जाए तो वो आविष्कार के मामले में कभी पीछे नहीं रहते है, हर समय वे नए नए आविष्कार तो करते ही रहते है ऐसे में आविष्कार करना जापान के लोगो को कुछ ज्यादा ही पसंद है वे अक्सर ही नए नए आविष्कार करते हुए पाए जाते है। ऐसे में अभी हाल ही में हम आपके लिए जापान के द्वारा किए गए आविष्कार लेकर आए है जिन्हे देखकर आपकी आँखे खुली की खुली ही रह जाएंगी।
'स्क्रीम जार'
यह एक सुराही है जिसमे आप तब जोर से चिल्ला सकते है जब आपका मन हो। इसमें आपकी आवाज किसी को नहीं सुनाई देगी।
सब्जी उगाने का साँचा
जापान में सब्जी को मनचाहे आकर में उगाने का एक साँचा भी तैयार किया गया है जो शानदार है।
हैण्ड सपोर्ट
एक ऐसा हैण्ड बनाया गया है जो आपको बैठने पर आपके मुँह को रखने के लिए सपोर्ट देगा।
सिल्वर हेयर डाई
यहाँ पर सिल्वर डाई का इस्तमाल होता है जो बालों को खराब भी नहीं करती।