Trending Topics

कभी सोचा है कि हज़ार के लिए K का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

know why k is used for thousand

आज के समय में कई चीजें बदल गई है और इन्ही में शामिल है हज़ार लिखने का तरीक़ा. जी हाँ, आजकल तारीख़ लिखते समय हम लोग 2K लिखने लग गए थे क्योंकि हज़ार को हमने K में बदल दिया था T की जगह. वहीं उसके बाद धीरे-धीरे ये बदलाव रुपये में दिखने लगा और अब 10 हज़ार या 20 हज़ार को हमने 10 T और 20 T नहीं लिखा, बल्कि 10 K और 20 K लिखा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि T की जगह K का इस्तेमाल क्यों करते हैं? अगर सोचा है और जवाब नहीं पता तो आइए हमारे साथ हम देते हैं इसका जवाब.

Recent Stories

1