Trending Topics

पल-पल रंग बदलती है ये पहाड़ी

The Changing Colours of Uluru

अगर हम आपसे कहे कि इंसान हर दिन रंग बदलता है तो आप हम पर यकीन करेंगे? वैसे कर लेंगे क्योंकि आजकल इंसान कब, कहाँ, कैसे रंग बदल लेता है कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालाँकि अगर हम आपसे कहें कि एक पहाड़ी ऐसी है, जो दिनभर में कई बार गिरगिट की तरह अपना रंग बदलती है, तो आप यक़ीन नहीं करेंगे. लेकिन ऐसा सच में है. आज हम आपको एक ऐसी पहाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो रंग बदलती है. इस पहाड़ी के कई फोटोज सामने आए हैं जो हम आपको दिखा सकते हैं. इस रंग-बिरंगी दुनिया में यह एक अतरंगी पहाड़ी मौजूद हैं जो दिन पर दिन रंग बदलती रहती है. आपको बता दें कि इस पहाड़ी को उलुरू पहाड़ी या आयर्स रॉक कहा जाता है और यह आस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके में स्थित है. यह सुबह से शाम तक में कई बार रंग बदलती है.

Recent Stories

1