Trending Topics

1892 की इस मशीन से नहीं कर पाएंगे आप Exercise

this is what going to the gym looked like way back in 1892

बॉडी फिट रखने के लिए अक्सर लोग जिम का सहारा लेते हैं जिससे वो स्वस्थ रहे। इसके लिए कई लोग योग भी करते हैं। लेकिन आजकल के यूथ्स योगा पर कम और जिम पर ज्यादा खर्च करते हैं। जिम में घंटों पसीना बहाते हैं ताकि उनका पेट अंदर हो जाये। लेकिन ऐसा नहीं है कि जिम सिर्फ आज के ही ज़माने में है बल्कि पहले के ज़माने भी होती थी।

जिसकी कुछ तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं। जी हाँ, अगर हम आपसे कहे कि 1800 के ज़माने में भी लोग जिम जाते थे तो आप शायद ही इस बात पर यकीन करेंगे।

जिम वाले इस चलन को एक स्वीडिश डॉक्टर ने उस ज़माने में ही शुरू कर दिया था जिनका नाम था Jonas Gustav Vilhelm Zander .यही वो शख्स है जिसने पहले मशीन से कसरत करने का तरीका खोजा था।

You may be also interested

1