इस जगह पर एक दिन में होता है तीन बार सूर्यास्त और सूर्योदय
यह बात तो हम सभी बखूबी जानते है की सुबह सुबह सभी देशो में सूर्योदय होता है लेकिन आज हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहाँ पर दिन में तीन बार सूर्योदय और सूर्यास्त होता है.
जी हाँ, हम बात कर रहे है एक ऐसे नए ग्रह की जिसकी खोज वैज्ञानिको ने अभी की है जिसपर हर दिन तीन बार सूर्योदय और सूर्यास्त होता है.
Share Us For Support
वैज्ञानिको का कहना है कि उन्होंने एक ऐसे गृह की खोज की है जो 340 प्रकाश वर्ष दूर और बृहस्पति ग्रह के द्रव्यमान से चार गुना ज्यादा वजनी है. आपको बता दें इस गृह की उम्र 1.6 करोड साल है. आपको पता हो की हमारी प्रथ्वी की उम्र 4.5 अरब साल है.