बदला ड्रैगन फ़्रूट का नाम, जानिए क्या रखा

कई बार कुछ ऐसी खबरें सामने आ जाती हैं जिन्हे सुनकर एक अलग ही अनुभूति होती है। वैसे उन खबरों के पीछे कोई ना कोई लॉजिक भी होता है। अब ऐसी ही एक खबर आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जी दरअसल यह खबर गुजरात की है जहाँ सरकार ने ड्रैगन फ़्रूट का नाम बदल डाला है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट को माना जाए तो अब इसका नाम 'कमलम' होगा। हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री, विजय रूपाणी ने कहा है कि इस फल के नाम में ड्रैगन है जो की ठीक नहीं है। यह फल, कमल की तरह दिखता है इसलिए इसका नाम 'कमलम' रखा जाएगा जो कि एक संस्कृत शब्द है।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस खबर के आने से लोग अपने-अपने मशवरे दे रहे हैं। कई लोग इसे सही कह रहे हैं तो कई लोग गलत। वैसे कमल बीजेपी पार्टी का चिन्ह भी है।

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, विजय रूपाणी ने यह भी कहा है कि, 'गुजरात के कई इलाकों में ये फल उगाया जा रहा है इसलिए इसका एक स्थानीय नाम होना चाहिए। खबर यह भी है कि गुजरात सरकार ने इस फल का नाम बदलने के लिए Patent दायर किया था और इस फल को भारत के कई राज्यों में भी उगाया जाता है।
क्या आप जानते हैं मकर संक्रांति से जुडी ये कथा
क्या आपने कभी सोचा है क्यों बढ़ते हैं नाख़ून?