Trending Topics

(VIDEO) घास के नीचे पाए गए है मीथेन गैस के 7,000 बुलबुले

Underground methane bubbles video

अभी हाल ही में उत्तरी साइबेरिया में वैज्ञानिकों को मीथेन गैस के बुलबुले मिले है। दरअसल में ये बुलबुले घास के नीचे मिले है यहाँ पर पैर रखा जाए तो ये दबने लगते है। आज हम आपको इसका का द्र्श्य इस विडियो में दिखाने जा रहें है। वैज्ञानिकों का कहना है की लोग इन्हें  "ट्रेबलिंग टुंड्रा" कहते है यह एक बम की तरह होते है और थोड़े समय तक रहते है और उसके बाद ये फट जाते है। फटने के बाद बड़े गड्ढे छोड़ जाते है। आपको बता दें की यह बुलबुले आखिर जमीन में घास के नीचे बने कैसे।

दरअसल में भूगर्भीय गतिविधियों के होने से धरती मीथेन गैस का रिसाव होता है जिससे की ये यह जमीन के नीचे बुलबुले का आकर ले लेता है। यह बुलबुले सबसे पहले 2014 में वैज्ञानिकों को मिले थे। आपको बता दें की यह जो विडियो इसमें वैज्ञानिकों को जमीन के नीचे 7,000 बुलबुले होने की आशंका है। 

पैरों से नहीं बल्कि सिर के बल चढ़ जाता है सीढियां यह इंसान

 

 

Recent Stories

1