Trending Topics

भ्रष्ट नेता, मंत्री, अधिकारी की नो एंट्री, भ्रष्टाचार से परेशान लोग आते है माथा टेकने

unique temple of lord shani in kanpur

अपने कई सारे अजीब मंदिरो के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है. जहाँ भ्रष्ट नेता, मंत्री, अधिकारी को जाने की अनुमति नहीं है. जी हां, सही सुना आपने. कानपूर में स्थित "भ्रष्ट तंत्र विनाशक शनि मंदिर" में वर्तमान व पूर्व IAS / PCS अधिकारीयों, जज, मजिस्ट्रेट, पूर्व व वर्तमान विधायक/सांसद एवं मंत्रियों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा रखा है. मंदिर के संस्थापको के अनुसार, देश की दुर्दशा के लिए ये लोग ही जिम्मेदार है.

इसी वजह से इन लोगो को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है. मंदिर के बीच में शनि देव की तीन मूर्तियां एक दुसरे की तरफ पीठ कर लगायी गई है. हर मूर्ति के सामने संसद, राज्य सभा और वर्तमान नेताओं से लेकर सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और न्यायाधीशों की तस्वीरें लगी है. ताकि हर समय शनि देव की दृष्टि इन लोगो पर रहे. साथ ही एक मूर्ति के आगे “ब्रह्मा जी की तस्वीर भी लगायी है. क्योंकि यहाँ के लोगो का मानना है की इस सृष्टि का निर्माण ब्रह्मा जी ने ही किया है. ऐसे में वही इन भ्रष्ट लोगो के लिए जिम्मेदार है. यहाँ भ्रष्टाचार से पीड़ित लोग अपनी मनोकामनाए लेकर पहुचते है.

You may be also interested

Recent Stories

1