चप्पल उल्टी होने से बचपन में लड़ाई हो जाती थी
हम सभी में से कई ऐसे लोग होंगे जिनका जन्म 90 के दशक में या उससे पहले हुआ होगा। जी हाँ कई ऐसे लोग जो 1990 के बाद या उससे पहले जन्मे होंगे। उन लोगो ने कई बातें ऐसी अपनी माँ या अपने घरवालों के मुँह से सुनी होगी जिसे सुनकर वो डर गए होंगे या काफी सीरियस हो गए होंगे। जी हाँ कई बातें उस जमाने में ऐसी होती थी जिसे सुनते ही लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते थे और दिमाग काम करना बंद कर देता था। कभी कभी उन बातों पर भरोसा तब तक करते थे जब तक उम्र में बदलाव नहीं होते थे। ऐसे में आज हम आपको वहीँ बातें याद करवाने जा रहें है जो मम्मी या घरवाले कहते थे और हम मान लेते थे। ये सब वहीँ बचपन की बातें है जिन्होंने बचपन को बहुत ही मजेदार बनाया है।
झूठ बोलना पाप है, नदी किनारे सांप है
बेटा अगर तुमने फल का बीज खा लिया है तो अब तुम्हारे पेट में पेड़ उग जाएगा।
खाली कैंची नहीं चलाते बेटा... लड़ाई होती है
तुम्हारी चप्पल उल्टी रखी हुई है अब लड़ाई होगी तुम्हारी