Trending Topics

आखिर क्या होता ट्रेन टिकट पर लिखे PNR नंबर का फुल फॉर्म ?

What Is PNR Number Meaning of PNR Code

आप सभी ने एक ना एक बार ट्रैन का टिकट तो लिया ही होगा. ऐसे में कहा जाता है ट्रैन के टिकट में पीएनआर सबसे अहम होता है. जी दरअसल टिकट कंफर्म हुई या नहीं, इसकी जांच करने के लिए पीएनआर का ही इस्तेमाल किया जाता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस नंबर के बारे में. जी दरअसल पीएनआर नंबर एक तरह का डेटाबेस है, और इसमें हर यात्री की जानकारी होती है. जी दरअसल इस कोड में व्यक्ति की निजी जानकारी से लेकर यात्रा से जुड़ी हर जानकारी दी जाती है. इसका मतलबा है कि किसी भी एक यात्री का एक सीक्रेट कोड है, जिसमें उसकी सभी जानकारी शामिल होती है. 

1