आखिर क्यों कॉपी में होती है रेड मार्जिन, चूहे हैं वजह
आप सभी ने कॉपी तो देखी ही होंगी. अरे हाँ, वही कॉपी जिस पर लिख-लिखकर हम बड़े हुए हैं. वही कॉपी जिसे भरने से कॉलेज में अच्छे नम्बर मिलते थे. वही कॉपी जिस पर पीछे हम कार्टून बनाया करते थे और अपने दोस्त से लिखकर बात करते थे. जब हम छोटे थे तो कॉपियों में लिखने का बड़ा शौक़ होता था. उस समय नई-नई कॉपी-क़िताबों पर कवर चढ़ाना, नए -नए पन्नों की ख़ुशबू उनपर लिखना हम सभी को पसंद था. वैसे उस समय लिखते समय मार्जिन का बड़ा ध्यान देना पड़ता था क्योंकि उससे बाहर जाने पर दो चांटे पड़ते थे. वैसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ये मार्जिन क्यों बनी रहती हैं?