आखिर क्यों होती हैं हवाई जहाज में लाल, हरी और सफ़ेद लाइट
आप सभी ने हवाई जहाज से यात्रा की होगी। वहीं अगर नहीं की होगी तो हवाई जहाज पर लाल, हरी और सफ़ेद लाइट जरूर देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है वो लाइट्स क्यों लगी होती है? जी दरअसल हवाई जहाज के पंख पर और उसके पिछले हिस्से में लाइट्स लगी होती है। आपने नोटिस किया हो तो हवाई जहाज़ का जो दहिना पंख होता है उस पर हरे रंग की लाइट लगी होती है। वहीं हवाई जहाज के बाई पंख पर लाल लाइट होती है। इसी के साथ उसके पीछे के पंख पर सफ़ेद लाइट रंग की लाइट लगाई जाती है।