ये है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान, 50 लाख से ज्यादा लोग है दफन
इस्लाम और ईसाई धर्म में मरने के बाद लोगो को दफ़नाने की परंपरा हुई. इसके लिए इन मृत लोगो को कब्रिस्तान में दफनाया जाता है. दुनिया में कई चर्चित कब्रिस्तान मौजूद है. इसी सिलसिले में आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान के बारे में बताने जा रहे है.
इराक के नजफ शहर में स्थित इस सबसे कब्रिस्तान का नाम 'वादी-अल-सलाम' है. वैसे तो दुनिया के हर शहर में कब्रिस्तान मौजूद होते है. लेकिन ये कब्रिस्तान कुछ खास है. ये कब्रिस्तान किसी शहर से भी काफी बड़ा है. एक अनुमान के अनुसार, इस कब्रिस्तान में 50 लाख से ज्यादा लोग दफन है. यहाँ हर रोज़ करीब 200 मुर्दे दफनाए जाते है.
इस कब्रिस्तान पर आतंक का साया भी है. यहाँ आये दिन आतंकी हमले होते है. जिनमे मरने वाले लोगो की वजह से यहाँ दफन होने वालो की तादात में काफी इजाफा भी हुआ है. इस कब्रिस्तान में एक मकबरा भी बना हुआ है.
इन देशो में पब्लिक प्लेस पर न्यूड होने की है आज़ादी
परंपरा के नाम पर निकाली जाती है ज़िंदा महिलाओं की शव यात्रा
पोर्न फिल्मों में काम करता है ये बच्चा, सच्चाई जान आप भी करेंगे सैल्यूट