Trending Topics

क्या आप जानते है दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी के बारे में

do you know about the world's oldest university

दुनिया की कई पुरानी यूनिवर्सिटीज को जानते होंगे आप। अगर आपसे पूछा जाए की कोई पुरानी यूनिवर्सिटी का नाम बताइए तो आप सबसे पहले नालन्दा और तक्षशिला का ही नाम लेंगे। लेकिन यह तो सभी जानते है की अब यह हमारे अस्तित्व में नहीं है। आज हम आपको अफ्रिका में स्थित एक ऐसी ही पुरानी यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम अल कुआरोयुइन है। और अचम्भे की बात तो यह है की यह आज भी स्थित है, और चल भी रही है। आज हम आपको इस यूनिवर्सिटी से जुडी ही कुछ बातो के बारे में बताने जा रहे है।

यह यूनिवर्सिटी दुनिया सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है इसको आज से 1157 साल पहले बनाया गया था।

इस यूनिवर्सिटी को बनवाने वाली फातिमा उल फ़िहरी थी जोकि एक अरब के सौदागर की बेटी थी।

जब यह शुरू हुई थी तब इसमें सर्फ धर्म के बारे में पढ़ाया जाता था लेकिन कुछ समय बाद यहां पर नॉन इस्लामिक विषय भी पढाई जाने लगे।

यह यूनिवर्सिटी इतनी बड़ी है की इसमें 22 हज़ार से भी कई ज्यादा लोग आ सकते है, इस यूनिवर्सिटी में इतिहासकार इब्न खाल्दन ने भी पढाई की है।

You may be also interested

1