Trending Topics

दुनिया के 10 सबसे महंगे पालतू जानवरों की कीमत उड़ा देंगी आपके होश

सफ़ेद सिंह के शावक - $138,000

दक्षिण अफ्रीका में में पायी जाने वाली इस बेहद ही दुर्लभ प्रजाति के केवल 300 वाइट लायंस ही दुनिया में बचे है.

स्टैग बीटल - $89,000

ये धरती पर पायी जाने वाले सबसे अजीब और दुर्लभ प्रजाति में से एक है. इसी वजह से इनकी कीमत इतनी ज्यादा है.

पाम काकातुआ - $16,000

ये पक्षियों की मंहगी प्रजातियों में से एक है.

हाइसिंथ मकाउ - $14,000

दक्षिण अमेरिका के पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में पाए जाने वाले यह तोते काफी लंबे होते है. इसके अलावा ये पॉपुलर होम पेट्स भी है.

You may be also interested

1