खाली जमीन पर लोग फेंकते थे कचरा, BMC ने बना दिया गार्डन
आज भी कई चीजें हैं जिन्हे देखने के बाद हमारे मुंह से केवल एक ही शब्द निकलता है और वह है OMG! जी हाँ, आज हम आपको एक ऐसी ही कहनी बताने जा रहे हैं। जी दरअसल मुंबई के मलाड (पश्चिम) में एक बड़ी ज़मीन खाली पड़ी थी और उसका इस्तेमाल लोग कचरा डालने के लिए कर रहे थे। वहां हर तरफ़ कचरा ही कचरा नज़र आता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जी दरअसल बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के प्रयासों से पूरे एरिया को बदला जा चुका है अब वहां आपको केवल हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। बाताया जा रहा है BMC ने इस पूरी जगह को एक ख़ूबसूरत बगीचे में बदल दिया है और इसी के साथ ही, पूर्व राष्ट्रपति डॉ। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर इस जगह का नामकरण किया गया है।