Trending Topics

इस देश में छोटे बच्चो को सिखाई जाती है सिगरेट पीना

children smoke cigarettes in this village celebrates traditional epiphany

दुनियाभर में सिगेरट को लेकर कई तरह के केम्पेन और मुहीम चलाई जाती है और लोगो को स्मोकिंग करने से रोका जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बता रहे है जहां बच्चो को बड़े ही शौक से सिगेरट पिलाई जाती है. जी हाँ... छोटे-छोटे बच्चो को बड़े शौक से यहाँ स्मोकिंग करने दिया जाता है और इसकी वजह सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे. इस बात पर आप भी यकीन नहीं कर रहे होंगे लेकिन ये सच है.

पुर्तगाल में छोटे-छोटे बच्चो को बड़े ही शौक से सिगरेट पिलाई जाती है. पुर्तगाल के सेल्ग्यूएरियो में इन दिनों ईसाई धर्म का एपिफनी उत्सव चल रहा है. इस उत्सव में सभी लोग यहाँ बच्चो को सिगेरट पीने के लिए प्रेरित करते है.

अगर यहाँ की परंपरा की बात की जाये तो 5 साल से बड़ी उम्र के बच्चो को यहाँ सिगेरट पीने के लिए प्रेरित करवाया जाता है. लेकिन पुर्तगाल में तम्बाकू खाने के लिए 18 साल की उम्र तय की गई है.

इस उत्सव का नाम है राजा की दावत. हर साल ही इस उत्सव की दुनियाभर में आलोचना की जाती है. लेकिन यहाँ के लोगो को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो अपने बच्चो के लिए शौक से सिगरेट का पैकेट खरीदते है. 

खास बात तो ये है कि अगर यहाँ पेरेंट्स बच्चो को सिगरेट पीना सीखा रहे है तो इसके लिए कोई भी नियम-कानून नहीं होते है. 

आने वाले समय में ऐसा बन जायेगा इंसान

यहाँ अलग-अलग रंगो से सजाया जाता है भैंसो को

 

1