क्या आप जानते है हम क्यों कंपकंपाते है ठंड में
ठंड तो सभी को लगती है लेकिन क्या कभी सोचा है की ठंड में हमारी शरीर कपकपाँति क्यों है ? नहीं ना, तो चलिए आज हम आपको बताते है की ठंड में हमारी शरीर कपकपाँति क्यों है. दरअसल में होता यूँ है की हमारे शरीर पर स्किन से लगे हुए सेंसिंग आर्गन होते है जो नर्वस के हेल्प से दिमाग को सिग्नल भेजने का काम करते है. जिससे की वे यह सिग्नल भेजते है कि हमारी बॉडी का जो टेम्प्रेचर होता है वह करीबन 98।6°F तक ही होना चाहिए। करीब 36।9°सेल्सियस। लेकिन जब हम ठंड में जाते है तो वो कम होने लगता है और फिर जैसे ही दिमाग को यह सिग्नल मिलता है कि टेम्प्रेचर कम हो रहा है, तो वहां से मसल्स को एक आर्डर मिलता है जो यह होता है कि आप अपना टेम्परेचर सही करो.
आर्डर मिलने के बाद मसल्स पुरे शरीर में तेजी से कांटेक्ट करने लगते हैं. इसके बाद शरीर से हीट निकलती है जिससे कि शरीर का टेम्प्रेचर नार्मल रहें. इसके बाद हमे कंपकंपी लगना शुरू हो जाती है. हमारे शरीर का टेम्प्रेचर जहाँ तक हो सकता है सही हो जाता है और उसके बाद हमे गर्म कम्बल लेने कि जरूरत पड़ ही जाती है.
दुनिया का सबसे ठंडा गांव है यहाँ, -71 डिग्री सेल्सियस तक जाता है पारा
ठंड की ऐसी खूबसूरत तस्वीरें जो जमा देंगी आपको