Trending Topics

आम बजट के साथ कल पेश किया जायेगा रेलवे बजट, जानिए ख़ास बातें

interesting facts about budget 2017

कल 1 फरवरी को देश का बजट घोषित किया जायेगा. 93 साल में पहले बार देश का बजट 28 या 29 फरवरी की बजाय 1 फरवरी को घोषित किया जायेगा. साथ ही इस बार आम, बजट के साथ ही रेलवे बजट भी पेश किया जायेगा. इस बार के आम बजट में सभी की नजर टैक्स को लेककर होने वाले एलानो पर है. इसी सिलसिले में आज हम आपको बजट 2017 की कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे है.

- इस बार बजट में 50 हज़ार से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन पर 1 से 2 फीसदी टैक्स लगाने का भी ऐलान किया जा सकता है.

- बजट में इस बार 8 लाख रूपए से ज्यादा की कमाई को टैक्स फ्री करने का भी ऐलान किया जा सकता है.

- 93 साल में पहली बार रेलवे बजट को आम बजट के साथ पेश कुया जायेगा. इससे रेलवे को 10 करोड़ रूपए तक बचत होने की उम्मीद है.

- पहली बार बजट को फरवरी की शुरुवात में पेश किया जा रहा है. इससे पहले बजट को फरवरी के अंत में पेश किया जाता था.

You may be also interested

Recent Stories

1