"पांच आम पंच चुचुमुख-चुचुमुख, पांचों मुचुक चुचुक पंच चुचुमुख" बोलकर दिखाओ
जब हम छोटे हुआ करते थे तो कई बार हमारे रिश्तेदार या स्कूल टीचर हमे कुछ Tongue Twisters दिया करते थे। ऐसे में हम उन्हें बोलने में और सिखने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Tongue Twisters लेकर आए है जिन्हें पढ़ने के बाद आपको काफी हंसी भी आएगी और बचपन की कुछ यादें भी ताजा हो जाएंगी। आप ये बोलकर बताओ तो जाने कच्चा पापड पक्का पापड़।
फालसे का फासला।
पीतल के पतीले में पपीता पिला पिला
पके पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता।
कुछ ऊँट ऊँचा कुछ पूँछ ऊँची कुछ ऊँची ऊँट की पूँछ।