Trending Topics

इस गुफा में आज भी मौजूद है रावण का शरीर

sigiriya in srilanka research where ravana body is still there

श्रीलंका में आज भी कई सारी ऐसी जगह है जहां रामायण से जुडी बहुत सी निशानिया मौजूद है. ऐसा कहते है कि विजयादशमी के दिन भगवान राम ने रावण को मारा था इसलिए इस दिन खुशिया मनाई जाती है. हाल ही में एक रिसर्च ने 50 ऐसे स्थल खोजने का दावा किया है जो रामायण से जुड़े है. और इस रिसर्च से ऐसा पता चला है श्रीलंका में एक ऐसी भी गुफा है जहां रावण का शव रखा गया था. ये गुफा रैगला के जंगलों में मौजूद है. 

ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान राम ने रावण का वध कर दिया था इसके बाद उन्होंने रावण का पार्थिव शरीर विभीषण को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया था.

लेकिन रावण का अंतिम संस्कार हुआ भी था या नहीं इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं है. ऐसा कहते है कि जिस गुफा में रावण तपस्या करता था वहां आज भी रावण का शरीर सुरक्षित रखा हुआ है. ये गुफा 8 हजार फुट की ऊँचाई पर है.  

अशोक वाटिका जहाँ सीता माता को रखा गया था. आज इस जगह को सेता एलीया के नाम से जाना जाता है. ये नूवरा एलिया नामक जगह के पास है. यहाँ सीता माता का मंदिर भी है. और पास भी एक झरना भी है जहां आज भी हनुमान जी के पैर मौजूद है. 

ये है भारत की कुछ ऐतिहासिक गुफाएं

मुंडन प्रथा करवाने की ये है खास वजह..

 

1