Trending Topics

ब्यूटी कॉन्टेस्ट से किया इन 12 ऊंटों को बाहर, जानिए क्यों

12 Camels Disqualified From Beauty Contest For Using Botox

अक्सर ही हम सभी ने देखा है कि इंसानो में कई तरह की प्रतियोगिताएं होती है जो अलग अलग तरह के होती है जैसे मिस वर्ल्ड बनने की, मिस युनिवर्स बनने की, और भी कई। अब जैसे ये प्रतियोगिताए मनुष्यों में होती है वैसे ही ये प्रतियोगिताएं जानवरों में भी होती है। 

जी हाँ हर साल ये प्रतियोगिता सऊदी अरब में होती है जिसका नाम एनुअल कैमल फेस्टिवल होता है। इस फेस्टिवल में कई ऊंट हिस्सा लेते है, जिन्हे अपनी सुंदरता को दिखाना होता है।

इस बार भी ऐसा ही हुआ लेकिन इस बार प्रतियोगिता से 12 ऊंटों को बाहर निकाल दिया गया क्योंकि जज का कहना था कि इन ऊंटों के मालिक ने इन्हे सुंदर दिखाने के लिए बोटॉक्स की मदद ली है। जी हाँ ऐसा कहकर जज ने उन ऊंटों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

आपको बता दें की इस प्रतियोगिता में ऊंटों के होठों, गाल, सिर और घुटनों को सबसे अहम माना जाता है और इन्ही के चलते उनकी जीत और हार का फैसला लिया जाता है।

इस बार जिन 12 ऊंटों को बाहर किया गया उनके लिए जज का कहना था कि "ऊँट अरब की पहचान हैं, हम इनका ध्यान रखते हैं क्योंकि यह हमारी जरूरत हैं और आज यह हमारे लिए मनोरंजन का कारण भी बन गए हैं"

You may be also interested

Recent Stories

1