अब ट्रांसजेंडर अपनी मर्ज़ी से चुन सकेंगे टॉयलेट
देश में थर्ड जेन्डर का जीवन हमेशा से मुश्किलों भरा रहा है. लेकिन अब सरकार की तरह से थर्ड जेन्डर पुनर्वास और जीवन स्तर के सुधार को लेकर प्रयास किये जा रहे है. इसी सिलसिले में सरकार द्वारा एक ख़ास फैसला लिया गया है. जिसके तहत थर्ड जेंडर को समझ में बराबर जगह और सम्मान दिया गया है. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने कहा है की अब थर्ड जेंडर खुद शौचालय का चयन कर सकते है. उन्हें अब इस बात की आज़ादी होगी की वह महिला शौचालय में जाए या फिर पुरुष शौचालय में.
पेय जल और स्वच्छता मंत्रालय ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है. मंत्रालय ने कहा है की, थर्ड जेंडर समाज के बाकि हिस्सों से काट रहा है. ऐसे में हमारा प्रयास ये है की इन्हे समाज की मुख्या धरा और स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ कर एक सम्मानजनक नागरिक की तरह जीने का अधिकार दिया जाए.
कांच के सामने खड़े होकर क्या क्या सोचती है लकड़ियां, देखिए वीडियो
हाथी के इन बच्चों की मनमोहक तस्वीरों को देखकर आपको हो जाएगा इनसे प्यार
(VIDEO) अपने उपयोग किए गए टूथब्रश को इस तरह से फिर से सुधार सकते है आप