Trending Topics

कही आपके घर का दरवाजा बंद ना कर दे आपकी किस्मत का दरवाजा

vastu tips for doors to avoid bad luck

दरवाजे तो सभी के घर में होते है और सभी अपने घर के दरवाजे को खूबसूरत बनाकर और सजाकर रखते है क्योकि ये हमारे घर का मुख्य द्वार जो होता है. जब भी हम घर बनवाते है उस समय कुछ लोग घर के दरवाजे की बनावट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है. लेकिन क्या आपको एक बात पता है यदि घर के दरवाजे की बनावट गलत हो गई तो इससे वास्तुदोष भी बढ़ जाता है. आज हम आपको घर के दरवाजे से जुडी कुछ खास बाते बता रहे है-

कभी भी घर में तीन दरवाजे नहीं होना चाहिए, जब भी आप दरवाजा बनवाए तो एक बात का जरूर ध्यान रखे कि घर में सिर्फ दो ही प्रवेश द्वार हो. जिनमे से एक बड़ा और एक छोटा होना चाहिए. 

इन दिनों तो फैशन को देखते हुए लोग अपने घर में सिर्फ एक ही पल्ले वाला दरवाजा लगवाते है लेकिन वास्तु की माने तो घर में दो पल्ले वाले दरवाजे लगाना शुभ माना जाता है.

घर के दरवाजे पर कभी भी गन्दगी नहीं होनी चाहिए और ना ही इसमें कोई टूट-फुट होनी चाहिए. 

घर के दरवाजे के सामने खम्बा नहीं होना चाहिए ये अशुभ माना जाता है, साथ ही घर के सामने कोई भी खंडहर घर या टूटा-फूटा घर नहीं होना चाहिए. 

ऐसा गांव जहाँ किसी के पास नहीं है मोबाइल फ़ोन

ऐसा गाँव जहाँ लड़किया जवान होते-होते बन जाती है लड़का

 

Recent Stories

1