रिवाज के नाम पर जिंदा लोगों को किया जाता है दफन
दुनिया भर में कई चौकाने वाले रिवाज आज भी कायम है. जिनके बारे में सुन कर रूह काँप जाती है. आज हम आपको एक ऐसे ही रिवाज के बारे में बताने जा रहे है. जो क्यूबा में निभाया जाता है. जिसके तहत यहाँ के लोग जश्न मन कर ज़िंदा व्यक्ति को कब्र में दफना देते है.
जी हाँ, सही सूना आपने यहाँ के लोग जश्न मन कर अपने परिचितों को कब्र में दफना देते है. दरअसल यहाँ हर साल एक हफ्ते तक इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. जहाँ ज़िंदा व्यक्ति को ताबूत में बंद कर उसे कब्र में रख दिया जाता है और आसपास मौजूद लोग उसका नाम ले-लेकर ज़ोर ज़ोर से रोते है.
साथ ही कुछ लोग इस दौरान शराब पी कर जश्न भी मनाते है. यहाँ के लोग इस फेस्टिवल को नए जन्म के तौर पर सेलिब्रेट करते है. इसकी शुरुवात साल 1984 में हुई थी. तब से हर साल क्यूबा में इस फेस्टिवल को धूम-धाम से मनाया जाता है.
परम्परा : बेटी को करनी पड़ती है अपने ही पिता से शादी
ये है दुनिया भर के कुछ ऐसे लॉ, जो महिलाओं के है दुश्मन