Trending Topics

यहां कंडोम की मदद से तैयार की जाती है वाइन, लोगो को है खासी पसंद

wine made by condom

अगर हम आपसे कहे की क्यूबा में कंडोम की मदद से वाइन बनाई जा रही है, तो शायद आप इस वाइन को पीना भी पसंद ना करे. लेकिन यहाँ के लोग इस ख़ास वाइन को बड़े ही चाव से पी रहे है. इस ख़ास वाइन को Orestes Estevej और उनका परिवार मिल कर साल 2000 से बना रहा है.

दरअसल ये लोग वाइन बनाने के लिए Estevej अंगूर, अमरूद, पपीता, बीट्स जैसी चीज़ों का इस्तेमाल करते है. इन सभी फ्रूट्स को एक 5 गैलन (20 लीटर) की कैपेसिटी वाले जार में भर कर उसके मुँह पर कंडोम लगा दिया जाता है. जैसे ही जार में फर्मेंटेशन होना शुरू होता है. कंडोम सीधा हो जाता है और फर्मेंटेशन ख़त्म होने के बाद कंडोम भी वापस पहले की तरह हो जाता है. इससे ये पता चलता है की वाइन तैयार हो गयी है.

इस वाइन को तैयार होने में कुल 45 दिन लगते है. बेशक ये वाइन बनाने का एक अनोखा और ख़ास तरीका है. इस एक बोतल वाइन की कीमत 10 क्यूबन पेसोस (40 सेंट्स) होती है.

Video : सड़क पर लड़को से पूछती रही लड़की, कंडोम कैसे यूज़ करते है?

देश के पहले कॉन्डम फैशन शो के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा नजर आई थी कॉन्डम ड्रेस में

फ्लोरिडा में किया गया 15 फीट लम्बे पायथन का शिकार

 

You may be also interested

1