Trending Topics

विज्ञान से जुड़े सबसे बड़े झूठ, जिन्हें दुनिया मानती है सच

मानव के पास है केवल 5 सेंस?

एसा कहा जाता रहा है की मानव के पास केवल 5 सेंस टच, स्मेल, हियरिंग, देखना और स्वाद लेना है. विज्ञानं के अधर पर ही इन 5 सेंस के बारे में बताया गया था. जो मानव के पास है. लेकिन हाल ही में मॉडर्न साइंस से जुडी कुछ खोजो में ये बताया गया है की मानव के पास temperature, pressure, balance आदि जेसे करीब २० सेंस मोजूद है.

शराब पीने से भाग जाती है ठंड?

कहा जाता है ठंड के मौसम में शराब पीने से हमारे शारीर में गर्मी आ जाती है. लेकिन ये बात पोरी तरह गलत है. दरंसल शराब पीने से हमारे शारीर के रक्तसंचार में इजाफा होता है. जिस वजह से हमे गर्मी का एहसास होने लगता है. शराब बेशक आपके ब्रेन सेल्स को नुकसान नहीं पहुचाती है, लेकिन ये आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है.

गोल्डफिश है गजिनी?

वैज्ञानिको की माने तो गोल्डफिश की मोमोरी काफी वीक होती है. ठीक उसी तरह जिस तरह २००८ के आसपास आई आमिर खान की फिल्म 'गजिनी' का लीड करैक्टर था. एस करैक्टर की मेमोरी केवल 15 सेकंड के लिए ही काम करती है. वैज्ञानिको के नुसार, गोल्डफिश के साथ कुछ ऐसी ही समस्या है. वह केवल 5 सेक्सोंद तक ही कुछ याद रख सकती है. लेकिन हाल ही में Plymouth University में की गयी एक खोज में बताया गया है की गोल्डफिश काफी स्मार्ट होती है. और उसकी याददास्त ३ महीने से ज्यादा समय तक के लिए रहती है. साथ ही गोल्डफिश आपको समय भी बता सकती है.

लाल कपड देख भड़कता है सांड?

आपने कई बैल स्पोर्ट्स में देखा और समझा होगा की सांड को लाल रंग कुछ खास पसंद नहीं है. दुनिया भर के कई देशो में एस तरह के एक स्पोर्ट्स खेला जाता है. जिसमे एक व्यक्ति गुस्सेल सांड के आगे लाल रंग का कपडा लेकर हिलाता है. यह देख सांड गुस्से में उसकी तरफ लपकता है लेकिन वह व्यक्ति सांड के वार से बाख निकलता है. इसी के चलते कहा जाता रहा है की सांड को लाल रंग पसंद नहीं होता है आर वह लाल रंग देख कर काफी गुस्से में आ जाता है. जबकि असल में एसा कुछ नहीं है. दरंसल सांड तो कलर ब्लाइंड होता है. यानी की उसे सभी चीज़ें बिना रंग के दिखाई देती है. बैल सपोर्ट के दौरान जब कोई व्यक्ति सांड के सामने कपडा हिलाता है तो सांड उस कपडे के हिलने की वजह से क्रोषित होता है ना की उसके लाल रंग की वजह से.

1