Trending Topics

बिहार के लोगो ने किया उल्लू का श्राद्धकर्म

Bihar People Perform Last Rites On A Owl Death In Village

हमने अक्सर सुना है इंसानो का श्राद्धकर्म होता है और सभी जगहों पर होता है लेकिन क्या कभी जानवरों के श्राद्धकर्म के बारे में सुना है। जी हाँ जानवरों के श्राद्धकर्म ?? नहीं सुना तो आज हम बताते है। जी दरअसल में अभी हाल ही में एक मामला सामने आया है जहाँ पर एक जानवर का श्राद्धकर्म किया गया है। यह मामला सुपौल जिले के एक गांव का है जहाँ पर लोगो ने एक उल्लू का श्राद्धकर्म किया। वह उल्लू लोगो को गाँव के मंदिर में घायल अवस्था में मिला, जिस वजह से उन्होंने उसका अंतिमसंस्कार कर श्राद्धकर्म किया। 

आपको पता हो की उल्लू को हिंदू धर्म में मान्यता के अनुसार लक्ष्मी जी का वाहन कहा जाता है इस वजह से लोगो ने आस्था दिखाई और उल्लू का श्राद्धकर्म किया। इस उल्लू को बचाने में सभी असमर्थ थे इस वजह से उन्हें ये करना पड़ा। लोगो ने पुरे विधिविधान से उस उल्लू का अनितमसंस्कार किया और उसके बाद पूरे विधि-विधान से श्राद्धकर्म भी किया। यह सुनने में अजीब है लेकिन सच है। इस गाँव के लोग वाकई में काफी दयावान है वे इसके पहले एक सांड की मौत पर भोज आयोजित कर चुके हैं। ऐसे लोग बहुत ही मुश्किल से मिलते है जैसे इस गाँव के लोग है। 

जब स्पेस में बैडमिंटन खेलते नजर आए एस्ट्रोनॉट्स

दुनिया की सबसे तीखी आइक्रीम मिलती है यहाँ

यहाँ आकर रह सकते है पत्नियों से परेशान पति

 

You may be also interested

Recent Stories

1