ये नदी हर साल देती है सोना, लोग करते हैं बरसात का इंतेज़ार
पानी इतनी कमी हो गयी है कि अब पीना का पानी भी इलाकों की नदी से लेना पड़ रहा है। लेकिन देश में ऐसी नदियां भी जहाँ का पाने इस्तेमाल करने लायक भी नहीं होता पीना तो दूर की ही बात है। पर कुछ नदियां ऐसी भी हैं जहाँ बरसात के पानी से नदी से सोना निकल रहा है। जी हाँ, सच यही ये जो हम बताने जा रहे हैं। इतना ही नहीं ये नदी हर बरसात में सोना उगलती है जिससे यहां के लोगों को बरसात का इंतज़ार रहता है। बता दे कि ये बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर इलाके के कुछ गांवों की बात है। बताया जाता है कि ये नदियां बलुई, कापन और सोनहा हैं जो हर साल अपने साथ सोना बहाकर लाती हैं।
इस बहते पानी से लोग सोना छानकर साल भर के खाने का इंतेज़ाम कर लेते हैं। लेकिन ये इतनी आसानी से नहीं मिल जाता है। यहाँ हर साल बाढ़ आती है जिसका सामना इन गांव वालों को करना पड़ता है। इसके बाद वो बाढ़ के कम होने का इंतज़ार करते हैं और उसके बाद औजार लेकर पानी में उत्तर जाते हैं। ये काम काफी सालों से किया जा रहा है।