Trending Topics

ये नदी हर साल देती है सोना, लोग करते हैं बरसात का इंतेज़ार

gold found from river in rainy days in bihar

पानी इतनी कमी हो गयी है कि अब पीना का पानी भी इलाकों की नदी से लेना पड़ रहा है। लेकिन देश में ऐसी नदियां भी जहाँ का पाने इस्तेमाल करने लायक भी नहीं होता पीना तो दूर की ही बात है। पर कुछ नदियां ऐसी भी हैं जहाँ बरसात के पानी से नदी से सोना निकल रहा है। जी हाँ, सच यही ये जो हम बताने जा रहे हैं। इतना ही नहीं ये नदी हर बरसात में सोना उगलती है जिससे यहां के लोगों को बरसात का इंतज़ार रहता है। बता दे कि ये बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर इलाके के कुछ गांवों की बात है। बताया जाता है कि ये नदियां बलुई, कापन और सोनहा हैं जो हर साल अपने साथ सोना बहाकर लाती हैं।

इस बहते पानी से लोग सोना छानकर साल भर के खाने का इंतेज़ाम कर लेते हैं। लेकिन ये इतनी आसानी से नहीं मिल जाता है। यहाँ हर साल बाढ़ आती है जिसका सामना इन गांव वालों को करना पड़ता है। इसके बाद वो बाढ़ के कम होने का इंतज़ार करते हैं और उसके बाद औजार लेकर पानी में उत्तर जाते हैं। ये काम काफी सालों से किया जा रहा है।

You may be also interested

1