Trending Topics

यहाँ भरी पत्थर भी उड़ते हैं हवा में, लोग कहते हैं काला जादू

Holy Stone at Dargah Hazrat Qamar Ali Darwesh Ra Shivapur Pune

आप सभी जानते ही होंगे कि दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहाँ पर अजीब बातें सुनने को मिलती है. ऐसे में आज हम उन्ही में से एक अजीब बात आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. जी दरअसल यह मामला देश के पूर्वी प्रदेश असम को काले जादू की भूमि के नाम से जाना जाता है. जी हाँ, दरअसल यहां गुवाहाटी से 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा मयोंग गांव का नाम संस्कृत के शब्द माया से पड़ा है और यहाँ जादू-टोना पारंपरिक रूप से किया जाता है. कहते हैं इस गांव के लोग हवा में गायब हो जाते हैं या फिर जानवर बन जाते हैं और यहाँ होते हुए ऐसा कई बार देखा जा चुका है. 

हम जानते हैं आप इस बात पर आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन सच है ये बात और इस बात को कई लोगों ने कहा है.

कहते हैं पुणे से लगे नेशनल हाइवे से थोड़ी दूर जाने पर शिवपुर नाम का गांव है, जो बाबा हजरत कमर अली की दरगाह के नाम से जाना जाता है.यहाँ सालों पहले इस दरगाह में अखाड़ा हुआ करता था, जहां सूफी संत कमर अली का कुछ पहलवान मजाक उड़ाते थे और इससे गुस्सा होकर संत ने उठाए जाने वाले 70 किलो के पत्थर पर अपना मंत्र फूंक दिया था और उसी कारण वहां आए दिन कुछ ना कुछ अजीब होता है. कहते हैं उसी के बाद से ही यह भारी पत्थर संत का नाम लेने के बाद ही उठाना संभव हो पाता है वरना इसे कोई उठा नहीं पाता है.

यहाँ सेक्स का ऑफर ठुकराने पर महिला कर देती है पुरुष के मुँह में पेशाब

बीते 20 सालों से पानी में रह रही है यह महिला

 

You may be also interested

1