3 रंग के होते हैं भारतीय पासपोर्ट, जानिए मतलब
विदेश यात्रा करने वाले हर नागरिक के पास अपने देश वैध पासपोर्ट होना बेहद ज़रूरी है. आप सभी जानते ही होंगे कि बिना पासपोर्ट के कोई भी देश के बाहर नहीं जा सकता हैं. वहीं कोई दूसरा देश भी पासपोर्ट के बिना आपको आने नहीं दगा. वैसे पासपोर्ट तीन रंग के होते हैं और आज हम उनके इन रंगों के होने के पीछे का लॉजिक बताएंगे. आइए जानते हैं.
सबसे पहले जानते हैं नीला रंग- यह पासपोर्ट भारत के आम नागरिकों के लिए बनाया जाता है. जी दरअसल नीला रंग भारत को रिप्रज़ेंट करता है और इसे ऑफ़िशियल और डिप्लोमैट्स से अलग रखने के लिए सरकार ने ये अंतर दिया है. इससे कस्टम अधिकारियों व विदेश में पासपोर्ट चेक करने वालों को आइडेंटिफ़िकेशन में समस्या नहीं होती. आपको बता दें कि नीले रंग के इस पासपोर्ट में जारी किए गए शख़्स का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, बर्थप्लेस, फ़ोटो, सिग्नेचर आदि का ज़िक्र होता है.