Trending Topics

ट्रेफिक से तंग आकर यह युवक बना रहा है खुद का हेलीकॉप्टर

Indonesian Man Is Building His Own Helicopter To Avoid traffic jams

आज के समय में ट्रेफिक से सभी परेशान हैं और सभी ट्रेफिक में फंसने के बाद गुस्से में आ जाते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा इसकी समस्या इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है जहाँ रहने वाले एक शख्स ने अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. जी हाँ दरअसल, ये शख्स रोज-रोज के ट्रैफिक जाम से तंग आ गया है, और उसके बाद वह अब खुद का हेलीकॉप्टर बना रहा है, ताकि उसे ट्रैफिक जाम में न फंसना पड़े. जी हाँ, हमे पता है यह बात चौकाने वाली है लेकिन सच है. खबरों के मुताबिक इस शख्स का नाम जुजुन जुनैदी है और यह एक ऑटो-रिपेयर शॉप का मालिक हैं. सामने आई खबर के अनुसार, आठ मीटर लंबे इस हेलीकॉप्टर बनाने की परियोजना पर काम करते उन्हें एक साल से भी अधिक समय हो चुका है और उन्हें उम्मीद है कि, ''इस साल के अंत तक या साल 2020 की शुरुआत में वह इस परियोजना को पूरा कर देंगे.''

42 साल के जुजुन जुनैदी का कहना है, ''इस हेलीकॉप्टर के इंजन का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने इसमें 700 सीसी और 24-हॉर्सपावर वाले गार्ड्स जेएन 77 जीएम जेनरेटर की मोटर का इस्तेमाल किया है. इस परियोजना में उनके बेटे और दोस्त भी उनकी मदद कर रहे हैं, जो प्रॉपेलर को लगाने का काम कर रहे हैं.''

आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर बनाने की इस परियोजना पर अब तक 1.52 लाख रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं और जुजुन जुनैदी ने बताया कि उन्हें यह हेलीकॉप्टर बनाने की प्रेरणा इंडोनेशिया की टैक्सी सेवा व्हिटस्की एविएशन से मिली.

खराब नहीं हुआ 10 साल से रखा यह बर्गर, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग

आँखों में बनवा लिया टैटू लेकिन एक हफ्ते में हो गया ऐसा हाल

डेटिंग एप पर मिला बॉयफ्रेंड और दे दी पिता को किडनी

 

You may be also interested

Recent Stories

1