Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बड़े आप सबको ग्यारस की अंड संड बधाइयां

indori tadka : bde aap sbko gyaras ki and sand badhaiyaan

हाँ बावा आज तो एकादशी है तो आज सब के सब पटाखे फोड़ने में बीजी रेंगे।  जिस इन्दोरी को देखो बस पटाखे फोड़ने में बीजी हो जाएगा।  कसम से जित्ते पटाखे दिवाली को नी फूटे उत्ते तो आज ही फुट जाएंगे।  बड़े कसम से दिवाली पे इंदौर वाले जित्ते तहलके नी मचाते उत्ते तो आज के दिन मच जाते है।  भिया इन्दोरियों को ग्यारस एक तो पटाखे के लिए पसंद है दूसरा गन्ने के लिए। यहाँ के बच्चे आज लपक के गन्ना खाते नजर आएँगे। सब के सब आज गन्ने में ही मग्न रेंगे। मतलब क्या बोलो। आज जिसके घर में देखो उसी के घर में गन्ना खाने को मिलेगा रे बावा। भिया आज तो शादी बी है तुलसी माँ की तो आधे तो घर में ही बाराती बनके नाचने को तैयार हो जाएंगे। कोई बाहर पीकर झूमता नजर आएगा। 

इंदौर में बस त्योहारों के दिन ही मगजमारी नी होती है लेकिन ये पीने वाले कहा मानते है ये तो त्यौहार वाले दिन बी अंट संट पीके आ जाते है और फिर इनकी गालियां सुनो तुम तो। कसम से ऐसे ऐसे बोल बोल देते है की सामने वाले की हंसी निकले बिना रे ही नी पाए। ऊपर से घरों में आज रंगोली बी मस्त मस्त नजर आएगी, और दिये तो ऐसे ऐसे दिखेंगे जैसे सारी दिवाली आज ही हो गई हो। चलो बावा कोई नी जो बी हो आप सबको ग्यारस की अंड संड बधाइयां। 

इन्दौरी तड़का : बड़े ढिंचैक पूजा का नया गाना सुना कि नी

इन्दौरी तड़का : भिया ये 2017 कुछ जादा जल्दी में था

इन्दौरी तड़का : बिग बॉस वाले चुतियापा करे ही जा रिए है

इन्दौरी तड़का : अब ज़िंदगी में बस खाना,ऑफिस और सोना रे गया है  

 

You may be also interested

Recent Stories

1